डकैती का शिकार हुए मंत्री पीसी शर्मा के निजी सचिव, भाजपा ने की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत

डकैती का शिकार हुए मंत्री पीसी शर्मा के निजी सचिव, भाजपा ने की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत
X
भारतीय जनता पार्टी ने डकैती का शिकार हुए मंत्री पीसी शर्मा के निजी सचिव आनंद भट्ट की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली एवं मुख्य निर्वचन पदाधिकारी भोपाल से की है। भाजपा के निर्वाचन आयोग समिति के संयोजक शांतिलाल लोढ़ा एवं रवि कोचर ने आरोप लगाया कि वो झाबुआ उपचुनाव में उपयोग के लिए कालाधन ले जा रहे थे।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने डकैती का शिकार हुए मंत्री पीसी शर्मा के निजी सचिव आनंद भट्ट की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली एवं मुख्य निर्वचन पदाधिकारी भोपाल से की है। भाजपा के निर्वाचन आयोग समिति के संयोजक शांतिलाल लोढ़ा एवं रवि कोचर ने आरोप लगाया कि वो झाबुआ उपचुनाव में उपयोग के लिए कालाधन ले जा रहे थे। इन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रदेश शासन के मंत्री पीसी शर्मा के निजी सचिव कि गाड़ी में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन से बरामद लाखों रूपये की राशि मिलने से यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस चुनाव को प्रभावित करना चाहती है।

शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के लिये रूपये और सामान गुप्त रूप से पीसी शर्मा के माध्यम से प्रेषित किये थे और पीसी शर्मा ने इस संबंध में अपने निजी सचिव का उपयोग किया। यात्रा निजी थी तो सरकारी वाहन का उपयोग क्यों किया गया? वाहन निजी था तो टोल टैक्स पर सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से इस घटना की जांच की मांग की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story