प्रहलाद लोधी की सदस्यता शून्य करने के मामले को लेकर राजभवन पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

प्रहलाद लोधी की सदस्यता शून्य करने के मामले को लेकर राजभवन पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल
X
बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता शून्य करने के मामले को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा है। बीजेपी ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि जो फैसला लिया गया है वह न्याय संगत नहीं है।

भोपाल। बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता शून्य करने के मामले को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा है। बीजेपी ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि जो फैसला लिया गया है वह न्याय संगत नहीं है। इसलिए हम राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग करेंगे कि सचिवालय का फैसला निरस्त किया जाए। बीजेपी ने रिप्रेजेंटेटिव एक्ट की धारा 191 का हवाला देते हुए कहा है कि इस पर राज्यपाल ही फैसला ले सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष या सचिवालय फैसला नहीं ले सकते हैं।

बीजेपी ने राजनीतिक दुर्भावना का लगाया आरोप -

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सरकार पर राजनीतिक दुर्भावना का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का निर्णय अलोकतांत्रिक और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध है। पवई विधायक को उच्च न्यायालय में जाने का अधिकार है और हम जाएंगे भी।

क्या है मामला -

बता दें कि प्रहलाद लोधी समेत 12 लोगों पर आरोप था कि उन्होंने रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रैपुरा तहसीलदार को बीच सड़क पर रोककर मारपीट की थी। सभी पर बलवा करने का आरोप भी था। जिसके बाद विधानसभा ने शनिवार को भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त कर दी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story