BJP विधायक रामेश्वर बोले- एक जगह नहीं खुलनी चाहिए दूध और अंडा चिकन की दुकान, हो रही लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की हुजूर विधाससभ क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक ही जगह पर दूध और चिकन की दुकान खोलने का विरोध किया है। विधायक रामेशवर ने कहा एक ही जगह पर दूध और चिकन की दुकाने होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैंं। उन्होंने दूध और चिकन की दुकानों को एक दूसरे से दूर खोलने की मांग की है।
BJP MLA Rameshwar Sharma: We are objecting since cow milk is being sold alongside chicken and eggs. This is hurting religious sentiment of people. We request the govt to look into it. Milk outlets & chicken outlets should be opened at some distance from each other. https://t.co/ufgKkfOHe4 pic.twitter.com/rnkCupxAZh
— ANI (@ANI) September 14, 2019
विधायक रामेश्वर शर्मा ने एएनआई से कहा, हम आपत्ति कर रहे हैं क्योंकि गाय के दूध को चिकन और अंडे के साथ बेचा जा रहा है। इससे लोगों की धार्मिक भावना आहत हो रही है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह इस पर गौर करे। दूध के आउटलेट और चिकन के आउटलेट को एक दूसरे से कुछ दूरी पर खोला जाना चाहिए। बता दें कि विधायक रामेश्वर शर्मा अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्ख़ियों में बने रहते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS