Breaking : इंदौर में भू-माफिया गोपाल गिरफ्तार, गोल्डन फॉरेस्ट जमीन मामले में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

Breaking : इंदौर में भू-माफिया गोपाल गिरफ्तार, गोल्डन फॉरेस्ट जमीन मामले में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
X
भू-माफिया गोपाल पर आरोप है कि उसने महू में गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन को गलत तरीके से बेच दिया था। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। एसटीएफ़ ने गोल्डन फ़ॉरेस्ट की ज़मीन की अफ़रातफ़री के मामले में फ़रार चल रहे भू-माफ़िया गोपाल को आज गिरफ़्तार कर लिया है। भू-माफिया गोपाल पर आरोप हे कि इंदौर जिले के महू तहसील में गोल्डन फॉरेस्ट की करोड़ों की जमीन को अवैधानिक रूप से उसने बेच दिया था। इस मामले की जांच चल रही थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी छानबीन और गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ का गठन किया गया था। एसटीएफ इंदौर की टीम ने आज तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए कुख्यात भू-माफिया गोपाल को धर दबोचा है।

Tags

Next Story