'मेन टू मेन कनेक्टिविटी को तोड़ना ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय'

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर वे लगातार अधिकारियों और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं। प्रदेष में आपदा राहत कोष से साढे तीन सौ करोड़ रुपए का प्रावधान कोरोना से निपटने के लिए किया गया है। चौहान ने नागरिकों से अपील की है आज जनता कर्फ्यू को लेकर जिस प्रकार की प्रतिवद्वता मध्यप्रदेष के नागरिकों ने दिखाई है वह अत्यन्त सराहनीय है। आने वाले दिनों में भी हमे इसे जारी रखना है। आज के बाद भी लोग घर से न निकले, भीड़भाड़ से बचे, किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन न करे अर्थात हमे हर हालत में मेन टू मेन कनेक्टिविटी को तोड़ना ही कोरोना को समाप्त करने का एक मात्र उपाय है।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना के हालात पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से विस्तृत चर्चा हुई । वह निरंतर मध्यप्रदेश के हालातों पर नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री जी ने, देश भर में पूरी संवेदनशीलता के साथ कोरोना के विरुद्ध सामाजिक लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का जो अभियान चलाया है , उसके लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते है। 350 करोड़ रुपए का जो बजट कोरोना आपदा के निमित्त तय किया है उस बजट का जिले के कलेक्टर कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रबंधन में इस्तेमाल कर सकेंगे। कोरोना संकट को लेकर श्री षिवराज सिंह कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और मुख्यसचिव सहित अन्य अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनता से अपील की है कि वो कर्फ्यू के बाद भी भीड़-भाड़ और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें। श्री शिवराज सिंह चैहान जी ने पार्टी के नेताओं से कोरोना वायरस से बचाव की दिशा में संगठन और कार्यकर्ताओं को आगे आने का आग्रह किया।
उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के अभियान में सक्रिय रुप से जुटे पुलिस सेना के जवान, डॉक्टर नर्स और सफाई कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। साथ ही वह पत्रकार जो कोरोना के प्रति जन जागरण को लेकर मैदान में काम कर रहे हैं उनके परिश्रम और त्याग की भी भूरी भूरी प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि मीडिया के कारण से ही आज लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता आई है ,इसलिए ऐसे पत्रकार और कैमरामैन की प्रशंसा किए जाना आवश्यक है,जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को पल-पल जागरूक कर रहे हैं।
चौहान ने कोरोना को लेकर जन-जागरण मे जुटे लाखों लाख कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस जागरण अभियान को तब तक जारी रखे जब तक कोरोना को संक्रमण पूरी तरह समाप्त नही हो जाये, क्योकि 'जान है तो जहान' है। चौहान ने आज अपने निवास पर खडे होकर कोरोना के विरूद्व मैदान मे जंग लड़ रहे सेना, पुलिस, चिकित्सक, अद्र्व सैनिक बल, सफाई कर्मियों, स्वयंसेवकों, पत्रकारो और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए थाली और मंजीरा बजाया। उन्होंने कहा कि तमाम संक्रमण के बावजूद देष भर में व्यापक जागरण का काम कर रहे पत्रकारों की भूमिका को भी मैं नमन करता हॅू। उनके प्रयासों के चलते ही घर-घर तक कोरोना से बचने का संदेष पहुच सका है। उन्होने मैदान में जूटे सभी लोगों से प्रर्याप्त सुरक्षा उपाय के साथ काम करने की अपील की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS