Cyclone Fani : चक्रवात तूफान 'फैनी' के कारण छत्तीसगढ़ में भी 9 गाड़ियां रद्द

Cyclone Fani : चक्रवात तूफान फैनी के कारण छत्तीसगढ़ में भी 9 गाड़ियां रद्द
X
ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाले अत्यंत गंभीर चक्रवात तूफान फैनी का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से ओडिशा से आने वाली नौ गाड़ियां अलग-अलग तारीख को रद्द कर दिया है।

रायपुर। ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाले अत्यंत गंभीर चक्रवात तूफान फैनी का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से ओडिशा से आने वाली नौ गाड़ियां अलग-अलग तारीख को रद्द कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ दो गाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। गाड़ियों में अचानक परिवर्तन होने की वजह से स्टेशन में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा यात्रियों की टिकट रद्द कर उनके पैसे सौ फीसद रिफंड किया जा रहा है।

अलग-अलग तारीख में यह 9 गाड़ियां रहेंगी रद्द

  1. 3 मई को पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द।
  2. 3 मई को पुरी से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस रद्द।
  3. 3 मई को पुरी से सांईं नगर शिर्डी के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18407 पुरी-साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस रद्द।
  4. 3 मई को पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द।
  5. 3 मई को दुर्ग से पुरी छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द।
  6. 4 मई को पुरी से गांधीधाम जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द।
  7. 7 मई को अजमेर से पुरी जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द।
  8. पुरी से अजमेर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द।
  9. बालसाड से पुरी जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22909 बालसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द।

इतनी गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से

विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस गुरुवार को परिवर्तित मार्ग से विजयवाड़ -तितलागढ़-संबलपुर होते हुए चलाई गई। वहीं 3 तीन मई को सिकंदराबाद-कामाख्या एक्सप्रेस काजीपेट-बल्लारशाह -नागपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story