छिंदवाड़ा की बेटी भावना डेहरिया ने फतह किया माउंट एवरेस्ट, सीएम कमलनाथ ने दी बधाई

छिंदवाड़ा की बेटी भावना डेहरिया ने फतह किया माउंट एवरेस्ट, सीएम कमलनाथ ने दी बधाई
X
छिंदवाड़ा की बेटी भावना डेहरिया ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर ली है। भावना ने 20 मई को एवरेस्ट कैम्प 3 (7400 मीटर) से चढ़ाई शुरू की थी।

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की बेटी भावना डेहरिया ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर ली है। भावना ने 20 मई को एवरेस्ट कैम्प 3 (7400 मीटर) से चढ़ाई शुरू की थी। वो 21 मई को कैम्प 4 पहुंचीं और 22 मई की सुबह 8848 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर माउंट एवरेस्ट फतह कर ली। इसके साथ ही भावना प्रदेश की पहली महिला और सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बन गयी हैं। भावना के पिता मुन्नालाल डेहरिया छिंदवाड़ा के देलाखारी स्थित सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक हैं, जबकि मां उमा देवी गृहिणी हैं। भावना फिलहाल भोपाल के वीएनएस कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष हैं. वो फिजिकल एजुकेशन में एमपीएड कर रही हैं।

सीएम कमलनाथ ने दी बधाई : भावना की कामयाबी पर सीएम कमलनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि " छिंदवाड़ा की बेटी भावना डेहरिया को माउंट एवरेस्ट को फतह करने पर हार्दिक बधाई। भावना को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं, आशीर्वाद!


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story