NRI के मकान पर कब्जा, CM को ट्वीट कर मांगी मदद, आपके मंत्री का नाम लेकर देता है धौंस, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

भोपाल। इंदौर के एक एनआरआई के मकान पर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की धौंस देकर एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है, एनआरआई ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से गुहार लगाकर उनका मकान वापस दिलाने की मांग की है। एनआरआई द्वारा ट्वीट के जरिये अपनी पीड़ा बताए जाने पर मुख्यमंत्री द्वारा इंदौर के आईजी को निर्देशित करके जांच के आदेश दिए हैं। इंदौर के एक एनआरआई मनोज वर्घीस ने तीन ट्वीट के जरिये मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा का उल्लेख किया है ।
पहले ट्वीट में उन्होंने कमलनाथ को लिखा कि- मैं एक एनआरआई हूं। मेरा मकान इंदौर के साकेत नगर में है। उन्होंने लिखा में जब विदेश में था, उसी दौरान शिवराज सिंह लिमडी नाम के किसी व्यक्ति ने मेरे मकान पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने मंत्री प्रियव्रत सिंह का नाम लेकर धौंस दी है। मुझे पुलिस द्वारा दबाव भी डालकर परेशान किया जा रहा है। कृपया मदद करें। वर्घीस ने ट्वीट में अपने और मकान पर कब्जा करने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर भी दिए हैं। दूसरे ट्वीट में मप्र के सीएम को उल्लेखित करते हुए मनोज ने उक्त समस्या के अलावा बताया कि वह 1994 से एनआरआई हैं। इस मामले में पुलिस के दबाव के चलते डिप्रेशन में हैं।
@MadhyaPradeshCM Respected CM we are NRI since 1994. We have a house in Saket nagar Indore. While we were outside India one of our old tenant Shivrajsinh.He has contacts in Police and authorities and we are being deprived of our property. Please help. My mobile no. Is 9977227788
— MANOJ VARGHESE (@mnojvarghese) August 23, 2019
#KamalNath Sir I am NRI. I have house in Saket nagar Indore. Shivraj sinh Limdi, - 9993561871, has entered the house while we were outside India. He is influential and mentions name of Your minister Priyavart Singh. We are pressurised by Police. Pls help. My mob 9977227788
— MANOJ VARGHESE (@mnojvarghese) August 23, 2019
वर्घीस के ट्वीट सोशल मीडिया में जारी होने के बाद मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक एवं प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी कि - मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर आईजी वरुण कपूर को इस पूरे मामले में जांच कर, पीड़ित व्यक्ति की संपूर्ण मदद हो, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम के आदेश मिलते ही इंदौर के आईजी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
Iam thankful to respected CM Mr KamalNath ji for the prompt reply. I am bestowed with appreciations for the Police force specially DGP MP ShriVK Singh ji, ADG indore ShriVarun Kapoor ji, SSP indore, SP - East Indore and the entire team for the redressal.
— MANOJ VARGHESE (@mnojvarghese) August 23, 2019
उसके बाद मनोज वर्गीज ने ट्वीट कर सीएम कमलनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा, तुरंत रिप्लाई के लिए मैं मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह, एडीजी इंदौर वरुण कपूर, एसएसपी इंदौर और एसपी ईस्ट इंदौर समेत पूरी पुलिस टीम को इस मामले की इतनी जल्दी निवारण के लिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS