मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की कविता पोस्ट कर दी भावुक श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की कविता पोस्ट कर दी भावुक श्रद्धांजलि
X
कमलनाथ ने कहा- राजनीति क्षेत्र में उनकी कमी हमेशा महसूस की जाती रहेगी।

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर देशभर में आयोजित कार्यकर्मों के माध्यम से पं अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया जा रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्व.अटलबिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया कि-

देश के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न,स्व.अटलबिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित करता हूँ। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटलजी की सादगी, सरलता,सहजता, उनके सिद्धांत, प्रतिस्पर्धी व विरोधी को भी सम्मान देने का उनका व्यक्तित्व आज भी जेहन में है। राजनीति क्षेत्र में उनकी कमी हमेशा महसूस की जाती रहेगी। कविवर अटलजी की यूँ तो सारी कविताएँ श्रेष्ठ है लेकिन आज के दिन उनकी एक कविता बहुत याद आ रही है।

" कहीं आजादी फिर से न खोएं..."

मासूम बच्चों,

बूढ़ी औरतों,

जवान मर्दों की लाशों के ढेर पर चढ़कर

जो सत्ता के सिंहासन तक पहुंचना चाहते हैं

उनसे मेरा एक सवाल है ,

क्या मरने वालों के साथ

उनका कोई रिश्ता न था?

न सही धर्म का नाता,

वे यदि घोषणा पत्र हैं तो पशुता का,

प्रमाश हैं तो पतितावस्था का,

ऐसे कपूतों से

मां का निपूती रहना ही अच्छा था,




निर्दोष रक्त से सनी राजगद्दी,

श्मशान की धूल से गिरी है,

सत्ता की अनियंत्रित भूख

रक्त-पिपासा से भी बुरी है।

पांच हजार साल की संस्कृति :

गर्व करें या रोएं?

स्वार्थ की दौड़ में

कहीं आजादी फिर से न खोएं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story