CM कमलनाथ आज करेंगे भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास, ऐसी होगी भोपाल मेट्रो ट्रेन

CM कमलनाथ आज करेंगे भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास, ऐसी होगी भोपाल मेट्रो ट्रेन
X
लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार भोपाल को भी मेट्रो ट्रेन (Metro Train) की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath ) गुरुवार को सुबह 11 बजे एमपी नगर जोन एक गायत्री मंदिर के पास भोपाल मेट्रो रेल परियोजना (Bhopal Metro Rail Project) का शिलान्यास करेंगे।

भोपाल। लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार भोपाल को भी मेट्रो ट्रेन (Metro Train) की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath ) गुरुवार को सुबह 11 बजे एमपी नगर जोन एक गायत्री मंदिर के पास भोपाल मेट्रो रेल परियोजना (Bhopal Metro Rail Project) का शिलान्यास करेंगे। हालांकि मेट्रो के पटरी पर दौड़ने में अब भी करीब तीन साल लगेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया है कि भोपाल में अभी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किलोमीटर में 2 कॉरीडोर बनेंगे। ये काम दो चरण में होगा, पहला चरण ही 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

एक कॉरीडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.94 किलोमीटर और दूसरा भदभदा चैराहा से रत्नागिरि चैराहा तक 12.88 किलोमीटर का होगा। इसकी कुल लागत 6941 करोड़ 40 लाख होगी। प्रोजेक्ट में एलीवेटेड सेक्शन 26.08 किलोमीटर का होगा। इसमें कुल 28 स्टेशन बनेंगे। अंडर ग्राउण्ड सेक्शन 1.79 किलोमीटर का होगा।


होंगे 28 स्टेशन

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में एलीवेटेड सेक्शन 26.08 किलोमीटर का होगा। इसमें कुल 28 स्टेशन बनाए जाएंगे। अंडर ग्राउंड सेक्शन 1.79 किलोमीटर का होगा, जिसमें 2 स्टेशन होंगे। पहला भाग दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। भोपाल में भी मेट्रो ट्रेन का शेड्यूल दिल्ली की तरह होगा। हर पांच मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेगी और हर स्टेशन पर 30 सेकंड स्टॉप होगा।

ये है आपका स्टेशन

एम्स से सुभाष नगर फाटक तक का सफर 10 मिनट में तय होगा। इस रूट पर सुभाष नगर अंडरपास, आयकर भवन, डीबी सिटी, सरगम, हबीबगंज स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स स्टेशन रखे गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story