सीएम शिवराज ने की मैदानी अमले की हौसला-अफजाई, कहा- 'न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना है'

भोपाल। "न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना है" यह संदेश आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया। सीएम ने कहा कि विभाग के निचले पायदान से लेकर शीर्ष तक राजस्व विभाग के अमले ने कोरोना से निपटने में जबरदस्त हौसला दिखाया है।
मुख्यमंत्री आज राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से टेलीफोन के जरिए रुबरु हुए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का पूरा अमला योद्धा के रूप में कोरोना के विरुद्ध चल रहे युद्ध में भागीदारी कर रहा है। शिवराज ने कोटवार से लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तक से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने पन्ना की तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी से चर्चा करते हुए उनसे क्षेत्र में कोरोना का सामना करने के बारे में किए गए प्रयासों की जानकारी ली। और तहसीलदार की सराहना करते हुए कहा कि- 'उन्होंने न केवल कोरोना से निपटने के लिए अहम कदम उठाए वरन अपने वेतन से भी इसके लिए राशि दान की।'
सीएम ने उज्जैन की राजस्व निरीक्षक भूमिका जैन से भी चर्चा की और वहां की स्थिति तथा कोरोना से संघर्ष के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि- 'लड़ाई लम्बी है पर हमें जुटे रहना है। भूमिका ने मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद कहा कि इससे उन्हें आगे की लड़ाई के लिए संबल मिला है। इंदौर के राजस्व निरीक्षक सुबोध से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी निष्ठा को प्रशंसनीय बताया।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS