CMHO ने 17.20 लाख लौटाने का लिया फैसला, विधायक द्वारा फटकार का वीडियो वायरल करने से हुए आहत

CMHO ने 17.20 लाख लौटाने का लिया फैसला, विधायक द्वारा फटकार का वीडियो वायरल करने से हुए आहत
X
वीडियो में विधायक cmho पर मास्क की क्वालिटी घटिया होने एवं कमीशनखोरी का आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं।

अशोकनगर। सीएमएचओ ने कोरोना के मद्देनजर विधायक निधि से विधायक द्वारा दिए गए 17.20 लाख रुपये लौटाने का निर्णय कर लिया है। दरअसल कल बुधवार को चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने ईसागढ़ अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मोबाइल पर cmho डॉ. जे आर त्रिवेदीया को खूब फटकारा था। जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर डाला था। वीडियो में वे cmho पर मास्क की क्वालिटी घटिया होने एवं कमीशनखोरी का आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं।

इसके बाद विधायक के इस व्यवहार की डॉक्टर बिरादरी में जमकर आलोचना हो रही है। वहीं cmho ने क्षुब्द हो कर विधायक द्वारा द्वारा दी गई 17.20 लाख रुपये की विधायक निधि वापस करने का फैसला कर लिया है।

सीएमएचओ डॉ. जे आर त्रिवेदीया ने बताया कि- 'विधायक गोपाल सिंह चौहान के सारे आरोप निराधार एवं गलत है।' उनका कहना है कि जिस मास्क को घटिया बता रहे हैं, वह सर्जिकल मास्क है, और साधारण कपड़े की तुलना में काफी अच्छा मास्क है, जिसे डॉक्टर भी उपयोग करते हैं। इसलिए इसको घटिया कहना गलत है। इसके अलावा कमीशनखोरी के आरोप को लेकर cmho का कहना है कि जो सामान खरीदा गया है। अभी उसका किसी तरह का भुगतान किया ही नहीं गया तो कमीशन खोरी का सवाल ही पैदा नहीं होता।

विधायक द्वारा खुलेआम सीएमएचओ को जिस तरह फटकारा गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया इसको लेकर जिले भर के डॉक्टर नाराज हैं। उनका कहना है कि कोरोना संकट के दौरान डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में चन्देरी विधायक द्वारा किया गया यह व्यवहार डॉक्टरों को आहत कर गया है।

चंदेरी विधायक ने अपनी विधायक निधि से 17.20 लाख रुपये कोरोना संकट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को दिए थे। विधायक ने कल आरोप लगाया था कि उन्हें बताए बगैर यह सामान खरीदा गया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि यह पैसा किसी के बाप का नहीं है। उनकी विधायक निधि का है। वो जैसे चाहेंगे उस तरह खर्च करना पड़ेगा। विधायक की इस BDSLOOOKIबदसलूकी के बाद cmho ने उनका पैसा उन्हें लौटाने का फैसला कर किया है। संभवत: विधायक निधि वापस करने का प्रदेश का यह पहला मामला होगा। cmho डॉ. त्रिवेदिया का कहना है कि वे विधायक निधि वापस करने के लिये पत्र लिख रहे है साथ ही उनका कहना है कि जो सामान आ गया है उसके भुगतान की कोई और व्यवस्था की जाएगी।

Tags

Next Story