कोरोना काल में हटाये गये कलेक्टर और एसपी, शराब की दुकानें बंद रखने पर सरकार नाराज

कोरोना काल में हटाये गये कलेक्टर और एसपी, शराब की दुकानें बंद रखने पर सरकार नाराज
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों पर जिले में कोरोना संक्रमण फैलने के चलते गिरी गाज। पढ़िए पूरी खबर-

खंडवा। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। इस कोरोना काल में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है।

खंडवा की कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल को हटा दिया गया है और उनकी पोस्टिंग भोपाल ऐप्को में कर दिया गया है। उनके स्थान पर अनय द्विवेदी खंडवा के नए कलेक्टर बनाए गए हैं। वहीं खंडवा एसपी शिवदयाल को हटा दिया गया है उनके स्थान पर विवेक सिंह नये एसपी बनाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों पर जिले में कोरोना संक्रमण फैलने के चलते गाज गिरी है।

कलेक्टर के खिलाफ कोरोना वायरस से निपटने में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया गया था। इसे लेकर भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कलेक्टर को हटाने की मांग की थी।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकान खोलने के फैसले के खिलाफ कलेक्टर ने शराब की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया था। इस वजह से भी सरकार की नाराजगी की बात सामने आई थी।

इसके अलावा पहले कुछ दिन पहले 340 किलोमीटर का सफर करके आई गर्भवती महिला के साथ कलेक्टर द्वारा किये गये व्यवहार को लेकर भी भाजपा विधायक ने कलेक्टर पर आरोप लगाया था।

दूसरी ओर खंडवा एसपी शिवदयाल को हटाकर उनके स्थान पर विवेक सिंह ने एसपी बनाए गए हैं। विवेक सिंह 2012 बैच के आईपीएस हैं उन्हें खंडवा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Tags

Next Story