कांग्रेसी नेता का दावा- 'सिंधिया को लायेंगे वापस', उपचुनाव को लेकर पार्टी में मतभेद

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में उपचुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है। प्रदेश में दागी नेताओं की वापसी को लेकर कांग्रेस में अलग-अलग राय जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया है कि- 'अगर पार्टी मंजूरी दे तो सिंधिया को वापस ले आएंगे।'
वहीं ग्वालियर चंबल के कुछ नेताओं ने इसका विरोध किया है और चौधरी राकेश सिंह को लेकर भी नाराजगी जताई है। अजय सिंह ने राकेश सिंह को टिकट दिए जाने का विरोध किया है।
वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा कांग्रेस की बैठक को लेकर बयान दिया है कि किसी तरीके का कोई विरोध नहीं हुआ है। सभी जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देने के लिए हाईकमान राजी है। सभी कार्यकर्ता और नेताओं ने कमलनाथ को फ्री हैंड दे दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS