कोरोना : MP में अब तक 16 पाॅजीटिव, लॉक-डाउन पर प्रशासन सख्त

कोरोना : MP में अब तक 16 पाॅजीटिव, लॉक-डाउन पर प्रशासन सख्त
X
इंदौर, मुरैना के बाद अब उज्जैन में भी सन्नाटा पसरने वाला है। सागर में भी प्रशासन और पुलिस ने लॉक डाउन के लिए मुस्तैदी शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब तक 16 लोगों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने की खबर के साथ ही अब तमाम जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात बनते जा रहे हैं। इंदौर में एकमुश्त पांच लोगों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद अभी अभी उज्जैन में भी एक व्यक्ति के पॉजीटिव मिलने की जानकारी मिली थी। ऐसे ही मुरैना में भी कोरोना के मरीज मिले। यह संख्या 16 तक पहुंच गई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 16 पहुंचते ही प्रशासन और पुलिस की लॉकडाउन को लेकर सख्ती भी बढ़ गई है। ग्वालियर और इंदौर में पहले से प्रशासन और पुलिस ने लोगों को बाहर निकलने से मना किया है, ताकि संक्रमण ना बढ़े।

इसी तरह मुरैना के बाद अब उज्जैन में भी सन्नाटा पसरने वाला है। सागर में भी प्रशासन और पुलिस ने लॉक डाउन के लिए मुस्तैदी शुरू कर दी है।

कमलनाथ समेत कई नेता और पत्रकारों की भी होगी जांच

जानकारी मिली है कि हाल ही में लंदन से लौटी एक किशोरी के कोरोना पॉजीटिव की खबरें आई थीं। दरअसल, पीड़िता के पिता पत्रकार हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी थे। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में न केवल कमलनाथ, बल्कि कांग्रेस के अन्य नेता, तात्कालीन मंत्री और बड़ी संख्या में पत्रकार भी मौजूद थे। ऐसे में इन सभी की जांच हो सकती है। प्रशासन ने ऐसे सभी लोगों से क्वेरेंटाइन पहुंचकर जांच कराने की अपील की है।

Tags

Next Story