कोरोना : खंडवा में 2 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक महिला की 5 दिन पहले हो चुकी है मौत

कोरोना : खंडवा में 2 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक महिला की 5 दिन पहले हो चुकी है मौत
X
आज कोरोना जांच की कुल 49 रिपोर्ट मिली है, जिसमें से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पढ़िए पूरी खबर-

खंडवा। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार होता जा रहा है। प्रदेश के कई हिस्से कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो गये हैं। वहीं खंडवा जिले में भी कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। आज कोरोना जांच की कुल 49 रिपोर्ट मिली है, जिसमें से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें खंडवा में पहले 32 लोग संक्रमित थे, जिसमें से सोमवार को 8 कोरोना विजेताओ को जिला हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद हॉस्पिटल में 24 मरीज बचे थे लेकिन बुधवार को 1 और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह आंकड़ा 25 हो गया था।

आज 49 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें से 47 लोगों की नेगेटिव और 2 की पॉजिटिव आई है, इसमें से 1 कोरोना संक्रमित महिला मरीज की 18 अप्रैल को मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे मरीज का इंदौर में इलाज़ जारी है। इस तरह खंड़वा में फ़िलहाल संक्रमित मरीजो की संख्या 25 है।

Tags

Next Story