इंदौर में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 83 नए पॉजिटिव मरीज

इंदौर में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 83 नए पॉजिटिव मरीज
X
इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 2933 तक पहुंच गई है। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। कोरोना के चलते हालात बदतर और खौफनाक होते जा रहा है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में कोरोना ने कोहराम मच रखा है। वहीं आज इंदौर शहर में 83 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में संक्रमण दर 9 फीसद रही जो गुरुवार के मुकाबले कम रही। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 2933 तक पहुंच गई है। जल्द ही इंदौर में संक्रमित मरीजें की संख्या 3,000 पार हो जाने की आशंका है। दो की मौत पुष्टि के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 111 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार के 972 सैंपल एकत्रित किए गए थे। इनमें से 926 सैंपल की जांच हुई जिसमें 841 निगेटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 113 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1381 के ऊपर पहुंच गई है। फिलहाल 1451 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Tags

Next Story