कोरोना हॉटस्पॉट : सड़क पर नोट उड़ाकर भागा शख्स, पुलिस ने डंडे से किया इकट्ठा

इंदौर। देश भर में कोरोना का संक्रमण अपने पैर पसार रहा है। वहीं मध्यप्रदेश का इंदौर शहर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है। इसके बावजूद वहां मेडिकल टीम पर थूंकने, पथराव करने, पुलिस को मारने के बाद अब सड़क पर नोट उड़ाकर भागने का मामला सामने आया है।
एक अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार दोपहर खातीपुरा मेन रोड स्थित धर्मशाला के सामने गली में नोट उड़ाए। इसके बाद वहां से भाग निकला। सूचना पर निगम टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, और नोट को सैनिटाइज कर जब्त किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। COVID-19 के संक्रमण के कारण क्षेत्रवासी इस घटना से दहशत में आ गए।
जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील द्वारा सेट पर सूचना दी गई कि जोन- 17 के वार्ड क्रमांक- 20 में खातीपुरा मेन रोड स्थित खातीपुरा समाज की धर्मशाला के सामने गली में कोई अज्ञात व्यक्ति 100, 200 और 500 के 20 से 25 नोट फेंक कर भागा है। अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने यह जानकारी तत्काल निगम आयुक्त आशीष सिंह को दी।
घटना की जानकारी हीरानगर पुलिस को दी गई। क्षेत्र के आसपास के सीएसआई को भी घटनास्थल पर भेजा। यहां सभी लोगों को पहले से ही निर्देश दिए गए थे कि नोटों को सैनिटाइज किए बिना कोई टच नहीं करेगा। यहां कर्मचारियों ने नोटों पर पहले दवा का छिड़काव किया, इसके बाद इन्हें सैनिटाइज भी किया। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने डंडे के जरिए नोटों को एक पॉलीथिन में भरा और थाने लेकर रवाना हो गए। सीएसआई ने बताया कि कोई व्यक्ति कार से नोटों को उड़ाकर भागा है। हीरानगर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS