इंदौर में कोरोना संक्रमित टीआई की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप

इंदौर में कोरोना संक्रमित टीआई की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप
X
शहर में वे पहले पुलिस अधिकारी थे, जो कोरोना संक्रमण के शिकार हुए। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। जूनी इंदौर कोरोना संक्रमित टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई। देवेंद्र चंद्रवंशी अरविन्दो हॉस्पिटल में भर्ती थे। टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी रात 3 बजे अंतिम सांस ली।

जानकारी के मुताबिक कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्हें निमोनिया का संक्रमण बहुत ज्यादा हो गया था। साल 2007 में एसआई बने देवेंद्र शाजापुर जिले के रनायल गांव के निवासी थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान दो बार उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

बता दें शहर में वे पहले पुलिस अधिकारी थे, जो कोरोना संक्रमण का शिकार हुए। इसके बाद उनके साथ रहने वाले एक कांस्टेबल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इस दौरान थाने के पूरे स्टाफ को क्वारेंटाइन कर दिया गया था।

तेजी से हुई रिकवरी

कोरोना वायरस इलाज के दौरान पुलिस अधिकारी(उम्र करीब 44 वर्ष) ने तेजी से खुद को रिकवर किया। जांच के दौरान दो बार उनकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस नेगेटिव आया। उनका स्वास्थ ठीक हो गया था, बस फेफड़ों के कमजोर होने की वजह से सांस लेने में थोड़ी दिक्कत थी। शनिवार-रविवार दरमियानी देर रात ढाई बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया।

डीजीपी ने थाने पहुंचकर बढ़ाया था उत्साह

पुलिस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डीजीपी विवेक जौहर इंदौर आए थे और फिर थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया था। एसपी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी रोज उनसे फोन पर बात कर स्वास्थ्य का हाल जानते रहते थे।



Tags

Next Story