कोरोना : झाबुआ में पहला पॉजीटिव केस सामने आया, प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप

कोरोना : झाबुआ में पहला पॉजीटिव केस सामने आया, प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप
X
29 अप्रैल को नीमच से मजदूरों को लेकर आई बस में सवार थी कोरोना पॉजीटिव मरीज, पढ़िए पूरी खबर-

झाबुआ। अभी तक ग्रीन जोन में शामिल झाबुआ में अब कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है। पेटलावद ब्लॉक के नाहरपुरा ग्राम की 29 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जानकारी मिली है कि कोरोना पॉजीटिव मिली महिला 29 अप्रैल को नीमच से मजदूरों को लेकर आई बस में सवार थी। इसी बस में सवार एक ही परिवार के 7 सदस्य गुजरात के दाहोद में हैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट के बाद प्रशासन और खासकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य महकमा मौके के लिए रवाना हो चुका है। ज्ञात हो कि जो मरीज संदिग्ध हैं, उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा पहले ही क्वारंटीन किया जा चुका है।



Tags

Next Story