इंदौर में एक कोरोना मरीज की मौत, एक दिन पहले हुआ था अस्पताल में दाखिला

इंदौर में एक कोरोना मरीज की मौत, एक दिन पहले हुआ था अस्पताल में दाखिला
X
बताया जा रहा है महिला को ब्लडप्रेशर और डाईबीटीज भी था। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। देर रात जारी की गई हेल्थ बुलेटिन में इसकी सूचना दी गई। इंदौर में कोरोया पॉजिटिव 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक महिला धार रोड चंदन नगर की रहने वाली थी, जिसे एक दिन पहले ही एमवाय एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 30 मार्च की रात 1:20 बजे महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है महिला को ब्लडप्रेशर और डाईबीटीज भी था।

वहीं इंदौर से भोपाल भेजे गए 40 सैंपल्स में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सभी मरीज इंदौर के बताये जा रहे हैं इसी के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है। भोपाल के aims में जांच हुई थी।

Tags

Next Story