खंडवा के सात लोगों के एटीएम से करोड़ों की चोरी, उज्जैन में पकड़े गए गैंग के सदस्य

खंडवा के सात लोगों के एटीएम से करोड़ों की चोरी, उज्जैन में पकड़े गए गैंग के सदस्य
X
हैंडलूम सेल में खरीदी के समय एटीएम से भुगतान के दौरान एटीएम की जानकारी चुराकर क्लोन बनाकर राशि निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्यों आबिद और कार्तिकेयन को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर-

खंडवा। हैंडीक्राफ्ट सेल लगाकर खरीदी करने आए ग्राहकों से पीओएस मशीन से ऑनलाइन एटीएम कार्ड के माध्यम से भुगतान करवाते समय एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को खंडवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने बताया कि हैंडलूम सेल में खरीदी के समय एटीएम से भुगतान के दौरान एटीएम की जानकारी चुराकर क्लोन बनाकर राशि निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्यों आबिद और कार्तिकेयन को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पिछले तीन वर्ष की अवधि में हजारों एटीएम कॉर्ड का क्लोन बनाकर उससे राशि निकाली।

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह प्रदेश के कई शहरों में कपड़ों की सेल से कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के एटीएम स्कैन कर उसका क्लोन बना लेते थे। इनके पास से 65 एटीएम कार्ड के क्लोन बरामद किए गए। आरोपी आबिद और कार्तिकेयन से एटीएम स्कैनिंग डिवाईस, लैपटॉप, नकदी, क्लोन कार्ड बरामद किए गए हैं।

आरोपी एटीएम का क्लोन बनाने के बाद उसका उपयोग चार से पांच माह बाद करते थे। ताकि किसी को शक नही हो। इस गिरोह ने खण्डवा में सात लोगों को अपना शिकार बनाया। एटीएम के क्लोन से इन्होंने करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन कर प्रॉपर्टी और शोरूम बनाया।

Tags

Next Story