कर्मचारियों व पेंशनर्स के डीए-डीआर में पांच फीसदी का इजाफा, 15 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी उठा-पटक जारी है। इसी बीच कमलनाथ सरकार ने रविवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों व पेंशनर्स को जुलाई 2019 से 17 प्रतिशत डीए और डीआर देने का फैसला किया है। इससे करीब 15 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एक अप्रैल 2020 से मिलेगा। जबकि पेंशनर्स के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति लेने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
कर्मचारियों और पेंशनर्स का सातवें वेतनमान के तहत पांच प्रतिशत डीए और डीआर बढ़ाया गया है। इसका नगद लाभ एक अप्रैल से मिलेगा। छठवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों और पेंशनर्स को 10 प्रतिशत वृद्धि यानी 154 की जगह 164 फीसदी महंगाई राहत मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS