देवास सांसद के सामने ही उनके समर्थकों ने तोड़ दी पुलिस चौकी, सांसद के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल। देवास जिले के भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर कोतवाली पुलिस ने तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को देवास में सांसद के सामने ही उनके समर्थकों ने पुलिस चौकी को तोड़ दिया। यहां सांसद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। सांसद व उनके समर्थकों ने पुलिस चौकी निर्माण का विरोध प्रारंभ से ही किया था, लेकिन पुलिस ने चौकी का निर्माण कर दिया। जिस पर भाजपा सांसद सोलंकी को आपत्ति थी। क्योंकि उनके समर्थक व्यापारियों की दुकानों के सामने बनाई जा रही इस चौकी से दुकानें दब रही थीं।
देवास पुलिस कोतवाली के टीआई महेंद्र सिंह परमार से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद सोलंकी, शिव शर्मा व अन्य कुछ लोगों ने मिलकर ने रविवार को सुभाष चौक पर बन रही पुलिस चौकी को तोड़ दिया। पुलिस चौकी के निर्माण का विरोध इसलिए किया गया कि यहां कुछ दुकानदारों को इससे आपत्ति थी। इसे लेकर रविवार को मौके पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। यहां नई चौकी बनाई जा रही थी, क्योंकि पुरानी चौकी जर्जर हो चुकी थी।
व्यापारियों की सुरक्षा के लिए ही बन रही थी चौकी :
पुलिस के मुताबिक सुभाष चौक शहर का संवेदनशील इलाका है। इसलिए यहां व्यापारियों व आमजन की सुरक्षा के लिए ही पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा था। जिसे सांसद व उनके समर्थकों द्वारा तोड़ा गया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सांसदी सोलंकी व शिव शर्मा समेत अन्य आरोपियों पर आईपीसी की धारा 353 व 427 समेत अन्य धाराओं के तहत केस कायम किया है।
सांसद समेत अन्य पर कायम किया है केस : टीआई
- देवास के सुभाष चौक की निर्माणाधीन पुलिस चौकी को तोड़ने का आपराधिक मुकदमा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, शिव शर्मा व अन्य के खिलाफ कायम किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS