दिग्विजय सिंह ने जारी किया विजन भोपाल नाम से अपना मेनिफेस्टो, भोपाल को टूरिस्ट हब बनाने का वादा Watch Video

दिग्विजय सिंह ने जारी किया विजन भोपाल नाम से अपना मेनिफेस्टो, भोपाल को टूरिस्ट हब बनाने का वादा Watch Video
X

भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने रविवार को अपना मेनिफेस्टो जारी किया। दिग्विजय सिंह ने इस मेनिफेस्टो को 'विजन भोपाल' नाम दिया है। विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि भोपाल को व्यवस्थित ढंग से विकसित बनाने का उनका लक्ष्य रहेगा और इसी का प्लान पेश किया गया है।


क्या है विजन डाक्यूमेंट्स में -

भेल क्षेत्र का समुचित विकास

भोपाल जॉब पोर्टल

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, हर वार्ड में फ्री हेल्थ सेंटर

स्पोर्ट हब, प्रतिभाओं को सम्मान

पब्लिक फ्रेंडली ट्रैफिक सिस्टम

सबको साफ जल, सबका बेहतर कल, हर घर:नर्मदा जल

वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी

नो होमलेस, नो हेल्पलेस, कमज़ोर वर्ग के लिए हाउसिंग स्किम, कॉलोनी को सुविधायुक बनाएंगे

सेफ केपिटल- फोकस महिलाएं, वृद्ध और बच्चे

ताल सलामत तो भोपाल सलामत, भोपाल ताल का संवर्धन, संरक्षण

भोपाल बनेगा टूरिस्ट हब

भोपाल में त्वरित हवाई सेवा

आसपास के बड़े शहरों को कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ा जाएगा (भोपाल राज्य राजधानी क्षेत्र)

किसान सिटी - फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट उद्यनिकी सेंटर

उत्कृष्ट शिक्षा, उत्तम रोजगार

सीहोर में मेडिकल कॉलेज

वर्किंग वुमन और स्टूडेंट के लिए छात्रावास

ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान बनेगया भोपाल की शान

कला को एहमियत, कलाकारों की सहूलियत, आर्ट सिटी, फ़िल्म सिटी

मेगा लोगिस्टिक एन्ड वेयर हाउस जोन

संत हिरदाराम नगर में टेक्सटाइल ट्रेडिंग हब

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story