दूरदर्शन से होगी यूनिवर्सिटी के 12 लाख छात्रों की पढ़ाई

दूरदर्शन से होगी यूनिवर्सिटी के 12 लाख छात्रों की पढ़ाई
X
प्रदेश के एक दर्जन विश्वविद्यालयों के करीब 12 लाख विद्यार्थियों की पढ़ाई दूरदर्शन (डीडीएमपी) से होगी। इसके साथ फेसबुक के माध्यम से भी अपनी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। ये पूरी व्यवस्था भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर ने जमाई है, जिसका फायदा प्रदेशभर के विद्यार्थी लेंगे।

प्रदेश के एक दर्जन विश्वविद्यालयों के करीब 12 लाख विद्यार्थियों की पढ़ाई दूरदर्शन (डीडीएमपी) से होगी। इसके साथ फेसबुक के माध्यम से भी अपनी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। ये पूरी व्यवस्था भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर ने जमाई है, जिसका फायदा प्रदेशभर के विद्यार्थी लेंगे।

प्रदेश के समस्त विवि का सिलेबस एक समान हैं। इसलिए भोज विवि ने दूरदर्शन एमपी पर रात आठ से दस बजे तक का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। इसक तहत बीएससी प्रथम वर्ष 19 अप्रैल से चार मई तक, द्वितीय वर्ष पांच से 21 मई और तृतीय वर्ष की कक्षाएं 22 से तीस मई तक रात आठ से नौ बजे तक चलेंगी। वहीं बीएससी प्रथम वर्ष की पढाई 19, 20, 21, 26, 27, 28 अप्रैल तथा तीन व चार मई। द्वितीय वर्ष की कक्षा 5, 10, 11, 12, 17, 18, 19 मई तक तथा तीसरे वर्ष की कक्षा 24 से 26 मई तक रात नौ से दस बजे तक चलेंगी।

रामायण और महाभारत से नहीं होगी परेशानी

दूरदर्शन पर रात नौ बजे से रामायण का प्रसारण होता है, जो अंतिम दौर में चल रहा है। वहीं महाभारत का प्रसारण दूरदर्शन भारती पर दोपहर 12 बजे और रात सात बजे से होता है, जिसके कारण भोज विवि की कक्षाओं का प्रसारण दूरदर्शन एमपी पर होने से विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी नहीं उठाना पड़ेगी। फेसबुक पर भी विद्यार्थी सुबह 11 से शाम चार बजे तक अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। इसके लिए बीए, बीकाॅम और बीएससी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाओं का पूरा कार्यक्रम तैयार किया है। विद्यार्थी लिंक कर क्लिक कर टाइम टेबिल देखकर कक्षाओं का ज्वाइन कर सकते हैं।

लॉकडाउन खत्म होने के 15 दिन बाद परीक्षा कराने के हैं निर्देश

देश प्रदेश में लाकडाउन की स्थिति होने के कारण कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं। आनलाइन कक्षाओं की व्यवस्थाएं नहीं होने से करीब 12 लाख विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं। उनका सिलेबस अभी आधा अधूरा है। राजभवन ने लाकडाउन खत्म करने के 15 दिन बाद परीक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए भोज मुक्त विवि के कुलपति सोनवलकर ने अपने विद्यार्थियों के साथ प्रदेशभर के एक दर्जन विश्वविद्यालयों से प्रदेश के 1250 निजी और सरकारी कालेजों में स्नातक में प्रवेशित करीब 12 लाख विद्यार्थियों का सिलेबस भी पूरा कराने की व्यवस्था जमाई है।

बीयू वीसी ने एचओडी ने मंगाई समय सारणी

रकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) वीसी आरजे राव ने एचओडी से ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने हेतु समय सारणी मांगी है। जिन विभागों में लॉकडाउन लागू होने से पहले पाठ्यक्रम बचे हुए थे, वहां ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर सिलेबस पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। समय-समय पर रिसर्च पेपर पब्लिश किए गए हैं। विवि की वेबसाइट पर भी विभिन्न विभागों के पाठ्यक्रमों से संबंधित पीपीटी एवं पीडीएफ ई मैटेरियल्स अपलोड किए जा रहे हैं, जिससे कि छात्र उसका अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें।

Tags

Next Story