कोरोना से निपटने मध्यप्रदेश में एस्मा लागू, सीएम शिवराज ने दिया आदेश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में एस्मा लागू करने की घोषणा कर दी है, इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि- 'नागरिकों के हित को देखते हुए #COVID19outbreak के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट (Essential Services Management Act) जिसे ESMA या हिंदी में 'अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून' कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।'
नागरिकों के हित को देखते हुए #COVID19outbreak के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट (Essential Services Management Act) जिसे ESMA या हिंदी में 'अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून' कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 8, 2020
कोरोना के मद्देनजर एस्मा लागू किया गया है। एस्मा लगाने के बाद अति आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारी-अधिकारी अवकाश पर या हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। अति आवश्यक सेवा से जुड़े व्यक्तियों को सरकार के हर निर्देश का पालन करना होगा, ऐसा नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के अब तक 327 मरीज़ आ चुके हैं। इनमें से 25 की मौत हो गयी है। सबसे ज़्यादा प्रभावित इंदौर है, जहां 16 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में 91 मरीज़ों की पहचान हुई जिसमें से एक की मौत हो गयी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS