दिसंबर में पांच ट्रेनें प्रभावित, बिलासपुर रेल मंडल में भी नॉन-इंटरलॉकिंग

दिसंबर में पांच ट्रेनें प्रभावित, बिलासपुर रेल मंडल में भी नॉन-इंटरलॉकिंग
X
बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-लजकुरा एवं बेलपहार स्टेशन यार्ड को तीसरी एवं चैथी लाइन से जोडने हेतु नान-इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 19 दिसम्बर तक किया जा रहा है

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-लजकुरा एवं बेलपहार स्टेशन यार्ड को तीसरी एवं चैथी लाइन से जोडने हेतु नान-इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 19 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस कार्य का विस्तार 21 दिसम्बर तक किया गया है। इसलिए कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन 21 दिसम्बर तक प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

प्रभावित होने वाली गाडियां:-

1. गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 19 एवं 20 दिसम्बर 2019 को झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को बिलासपुर-झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 58117/58118 झारसुगडा-गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर, दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर, दिनांक 20

एवं 21 दिसम्बर 2019 को टिटलागढ-रायगढ-टिटलागढ के मध्य रद्द रहेगी।

यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था:-

1. दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी।

2. दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस को बिलासपुर-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी।

3. दिनांक 21 दिसम्बर 2019 तक गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का हिमगीर स्टेशन में 01 मिनट का अस्थायी ठहराव दी गई है।

4. दिनांक 21 दिसम्बर 2019 तक गाडी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव बाराद्वार, जांजगीर नैला एवं जयरामनगर स्टेशनों में दी गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story