मध्यप्रदेश आज अपराधियों का गढ़ बन गया है और मुख्यमंत्री ज़मीनी कार्रवाई नहीं करते हैं, केवल ट्वीट कर देते हैं - शिवराज सिंह

भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवराज सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश आज अपराधियों का गढ़ बन गया है। कांग्रेस की सरकार आते ही अपहरणकर्ताओं और अपराधियों का नेटवर्क पनपने लगा है। गुंडे-बदमाश अपने बिलों से बाहर आने लगे है।
राज्य में अपहरण एक बार फिर उद्योग का रूप धारण करता जा रहा है और जनता की जिंदगी दूभर हो गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ज़मीनी कार्रवाई नहीं करते हैं, केवल ट्वीट कर देते हैं।: श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/6JKE2cA9Ei
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 9, 2019
राज्य में अपहरण एक बार फिर उद्योग का रूप धारण करता जा रहा है और जनता की जिंदगी दूभर हो गई है। खुलेआम रु. 50 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। शिवराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ज़मीनी कार्रवाई नहीं करते हैं, केवल ट्वीट कर देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ड्यूटी है कि अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए।
शांति का टापू मध्यप्रदेश आज अपराधियों का गढ़ बन गया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 9, 2019
कमलनाथ जी,सिर्फ ट्वीट करने से समस्या हल नहीं होगी,ठोस कदम उठाने होंगे,आपके शासन में पुनः सक्रिय हुए अपहरणकर्ताओं को जड़ से खत्म करने की ज़रूरत है।उम्मीद है कि श्री अवधेश द्विवेदी को शीघ्र ढूंढकर उनके परिजनों तक पहुँचाया जाएगा। https://t.co/mZxAkbjQUA
बता दें कि शनिवार रात 6 लाख के इनामी अंतरराज्यीय डकैत गैंग लीडर बबुली ने हरसेड़ गांव से 50 वर्षीय किसान अवधेश द्विवेदी को अगवा कर लिया। जिसके बाद सीएम कमलनाथ ने रविवार को ट्वीट किया था कि "सतना के हरसेड गाँव से किसान अवधेश द्विवेदी की अपहरण की घटना गंभीर। घटना की पूरी जानकारी लेकर , पुलिस प्रशासन को अपहृत किसान को सकुशल वापस लाने के व घटना के दोषियों का पता लगाकर उन पर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS