खंडवा के मस्जिद में कोरोना के चार नए मरीज, तब्लीगी जमात से आए सभी को किया क्वैरेंटाइन

खंडवा के मस्जिद में कोरोना के चार नए मरीज, तब्लीगी जमात से आए सभी को किया क्वैरेंटाइन
X
खंडवा शहर के मस्जिद में ठहरे थे 17 तब्लीगी जमाती, जांच हुई तो चार निकले कोरोना संक्रमित, पढ़िए पूरी खबर-

खंडवा। खंडवा शहर में कोरोना संक्रमित चार नए मरीज पाए गए हैं। ये सभी यहां के एक मस्जिद में ठहरे तब्लीगी जमाती हैं।

जानकारी मिली है कि खंडवा शहर के मस्जिद मे ठहरे तब्लीगी जमात के 17 लोगों में से 4 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिन्हें देर रात जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया गया। बाकी सभी जमातियों को मस्जिद में ही क्वारेंटाइन किया है। बताया जा रहा है कि सभी जमाती कर्नाटक के निवासी हैं। खंडवा के जिला अस्पताल में निर्मित कोरोना वार्ड में अब अब कुल 5 मरीज रखे गए हैं।

Tags

Next Story