गैंगरेप से आहत पीड़िता ने खुद पर लगाई आग, नागपुर में इलाज के दौरान हुई मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

बैतूल। जिले के कोतवाली थाने के चौकी गांव में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने मंगलवार शाम खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली। घटना में 95 प्रतिशत जल चुकी नाबालिग को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद देर रात गंभीर अवस्था में नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।
छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में 3 युवकों पर एक माह पहले ज्यादती करने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि शाम 6 बजे छात्रा की दोनों बहन छत पर थीं और माता-पिता बाहर गए थे, उसी समय छात्रा ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली।
इस मामले में 2आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में बैतूल एसपी ने कहा कि तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लगाई गई धाराओं का ज़िक्र नहीं किया। एसपी ने कहा कि जांच पूरी होते ही धाराएं बताई जाएंगी। पीड़िता का पीएम नागपुर में हो रहा है। घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS