खंडवा में देर रात जमीन के अंदर हलचल और तेज धमाके से घरों की दीवारों में आई दरारें, घबराकर घर से बाहर निकले ग्रामीण

खंडवा में देर रात जमीन के अंदर हलचल और तेज धमाके से घरों की दीवारों में आई दरारें, घबराकर घर से बाहर निकले ग्रामीण
X
मध्यप्रदेश खंडवा जिले के गोकुल गांव में मंगलवार को जमीन के अंदर हलचल और तेज धमाका होने की खबर आ रही है। ग्रामीणों का कहना देर रात अचानक धमाका इतना जोर के हुआ घर दीवारों तक में दरारें तक आ गई।

मध्यप्रदेश खंडवा जिले के गोकुल गांव में मंगलवार को जमीन के अंदर हलचल और तेज धमाका होने की खबर आ रही है। ग्रामीणों का कहना देर रात अचानक धमाका इतना जोर के हुआ घर दीवारों तक में दरारें तक आ गई। जिसके बाद घबराकर ग्रामीण अपने घरों के बाहर आ गए। लोगों का कहना है यह पहली बार नहीं बल्कि यह सिलसिला एक हफ़्ते से चल रहा है। हलचल इतनी ज़्यादा है कि गांव वालों का जीना दूभर हो गया है। गांव में हो रही इस भूगर्भीय हलचल से गांव वाले और प्रशासन दोनों परेशान हैं।


खंडवा के मोघट थाना इलाके में गोकुल गांव है। यहां पिछले एक सप्ताह से गांव के नज़दीक खेत में जमीन के अंदर हलचल हो रही है। यही नहीं वह जगह स्पंज की तरह दब रही है ग्रामीणों का कहना उस पर पत्थर फेकों तो उछलकर उपर आ जाता है।


यहां लगातार पानी के बुलबुले उठ रहे हैं और धमाके हो रहे हैं। मंगलवार रात हुआ धमाका इतना ज़ोरदार था कि कई घरों की दीवारों में दरारें पड़ गईं। गांव के लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को लेकर सड़कों पर आ गए। सबने सड़क पर डेरा डाल दिया लोग इतने डरे हुए हैं कि रात में वो अपने-अपने घरों के बाहर ही सो रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story