आधी रात को राज्यपाल ने लिखा पत्र, कमलनाथ की सरकार कल साबित करें बहुमत

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी सरगर्मी एक बार फिर से बढ़ गई है। राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा पटल पर बहुमत साबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए लगभग आधी रात को राजभवन से एक पत्र मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजा गया।
राजभवन से सीएम को जारी किए गए पत्र के मुताबिक राज्यपाल ने सीएम को कहा कि मध्यप्रदेश की हाल की घटनाओं से उन्हें प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उनकी सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है और ये सरकार अब अल्पमत में है। राज्यपाल ने कहा है कि ये स्थिति अत्यंत गंभीर है और सीएम कमलनाथ 16 मार्च को सदन में बहुमत साबित करें। वहीं खबर है कि राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जा सकती है।
राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि- ' मुझे जानकारी मिली है कि 22 विधायकों ने मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया को भी इसकी जानकारी दी है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS