प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने से नाराज हुए राज्यपाल लालजी टंडन, दो अधिकारी निलंबित, एक को कारण बताओ नोटिस

भोपाल। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रोटोकाल का पालन नहीं होने पर नाराज राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) ने इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात की। जिसके बाद अपने काम में लापरवाही बरतने और दायित्वों के प्रति अवेहलना के लिए स्कूल शिक्षा विभाग दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया वहीं एक प्राचार्य को कारणब बताओ नोटिस जारी किया है।
दरअसल, दो दिन पहले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के दौरान प्रोटोकाल का पालन नहीं करने के कारण राज्यपाल लालजी टंडन नाराज हो गए थे। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार जब इस बारे में जब मुख्यमंत्री कमलनाथ को पता चला तो उन्होंने दिल्ली से राज्यपाल लालजी टंडन लगाकर इस संबंध में बात की।
तब उन्हें पता चला कि प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी समारोह में समय पर नहीं पहुंचे, जिसके कारण राज्यपाल को चौधरी का इस समारोह में पहुंचने के लिए अपने निवास पर इंतजार करना पड़ा था। सूत्रों के अनुसार प्रोटोकाल के अनुसार मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद ही राज्यपाल राजभवन से इसमें शामिल होने के लिए रवाना होते हैं। टंडन समय के पाबंद हैं, लेकिन इस समारोह में उन्हें देरी से जाना पड़ा। इससे वह इससे नाराज हुए।
उसके बाद शनिवार को ही मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी अपने विभाग के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त लोक शिक्षण को साथ लेकर राजभवन पहुंचे और उनसे 10 मिनट से अधिक समय तक बात की। माना जा रहा है कि राज्यपाल को मनाने के लिये मंत्री और अधिकारी वहां पहुंचे थे।
पद के दायित्वों के प्रति अवहेलना के लिए दो अधिकारी निलंबित
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि विगत छह सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में लापरवाही और पद के दायित्वों के प्रति अवहेलना के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं एक प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS