ग्वालियर : डॉ अयंगर बने जीआर मेडिकल कॉलेज के नए डीन

ग्वालियर : डॉ अयंगर बने जीआर मेडिकल कॉलेज के नए डीन
X
काेरोना वायरस की जांच व उपचार संबंधी लापरवाही के बाद हटाए गए डीन की जगह हुई नई नियुक्ति। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना वायरस की जांच व उपचार संबंधी लापरवाही बरतने पर जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सरोज कोठारी को हटाए जाने के बाद अब नए डीन की नियुक्ति हो गई है।

जानकारी मिली है कि जीआर मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी एवं न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसएन अयंगर को नया डीन बनाया गया है। डॉ अशोक मिश्रा पूर्ववत जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक बने रहेंगे। संभागीय आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं-





Tags

Next Story