स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक, बोले- 'केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए नहीं की मदद'

स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक, बोले- केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए नहीं की मदद
X
अपने बंगले पर ली विभाग के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। कोरोना वायरस से देश में जहाँ दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अपने बंगले पर विभाग के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

बैठक के दौरान इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा :-

• प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ा कोई मरीज नहीं मिला है।

• कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता को जागरूक होने की अधिक आवश्यकता है।

• कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है।

• स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के सभी अधिकारियों को दिया पॉवर।

• स्वास्थ्य विभाग ने सभी धर्म गुरुओं से मांगा सहयोग।

• केंद्र से सहयोग के लिए तरुण भनोत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

• कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने सभी राजनीतिक पार्टियों से सहयोग मांगा

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि- केंद्र सरकार केवल एडवाइजरी जारी कर रहा है लेकिन कोरोना से बचाव के लिए कोई मदद नहीं कर रहा है। बीजेपी का कोई नेता कोरोना को लेकर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं समझ रहा है। बीजेपी ऐसे संकट के समय कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है।



Tags

Next Story