विधान परिषद गठन पर बोले जीतू पटवारी, विपक्ष लोकतंत्र के उस वोट का अपमान कर रहा जिसे जनता ने दिया, BJP के 3 नेताओं में खुद को बड़ा बताने की होड़

विधान परिषद गठन पर बोले जीतू पटवारी, विपक्ष लोकतंत्र के उस वोट का अपमान कर रहा जिसे जनता ने दिया, BJP के 3 नेताओं में खुद को बड़ा बताने की होड़
X
कमलनाथ सरकार ने मध्‍य प्रदेश में विधान परिषद का गठन करने का ऐलान किया है। जबकि भाजपा इस बात को लेकर हमलावर हो गई है। वहीं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इस मामले का विरोध कर रही भाजपा पर निशाना साधा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधान परिषद का गठन करने को लेकर भाजपा कमलनाथ सरकार पर हमलावर हो गई है। वहीं इस विरोध को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये लोग विधान परिषद गठन का विरोध नहीं कर रहे बल्कि लोकतंत्र के उस वोट का अपमान कर रहे हैं जिसे जनता ने दिया है। उन्होंने कहा हमने सरकार में आने से पहले ही अपने 'वचनपत्र' में जिक्र किया था कि विधान परिषद का गठन करेंगे। जनता ने हमारे वचनपत्र के आधार पर हमें मत दिया है। अब भाजपा ने इसका भी विरोध शुरू कर दिया है।

कांग्रेस की जनता के प्रति जवाबदेही

नगर निगम बंटवारे को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि निगम के बंटवारे के विरोध में भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की। बड़ा दुख होता है भाजपा की सोच पर और दया भी आती है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने कार्यकाल में घोषणा तो ऐसे करते थे किसी भी चौराहे पर खड़े होकर जैसे कोई नियम नहीं, कोई कानून नहीं और ना ही किसी से पूछना। यही नहीं किसी विभाग से कोई प्रतिक्रिया तक नहीं लेते थे। केवल वो बोलते थे और निर्णय़ हो जाता था। हैरानी की बात है कि आज वही लोग हमें निगम के बंटवारे पर नसीहत दे रहे हैं कि आप एक से दो नगर निगम नहीं करोंगे। बहरहाल, हमारी सरकार कोई फैसला ले रही है तो जनता के प्रति जवाबदेही होगी। कांग्रेस पार्टी जो भी करती है, जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही करती है। हम सकारात्मक सोच के साथ ही जनता के विकास के प्रति तत्पर हैं।

शिवराज, राकेश और भार्गव में चल रही प्रतिस्पर्धा

उच्च शिक्षा मंत्री ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में इन दिनों प्रतिस्पर्धा चल रही है। भाजपा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूदा प्रदेश अध्‍यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है। तीनों ये सोच रहे है कि कि मैं सबसे आगे हूं। तीनों ही ये समझाने में लगे हुए हैं कि पद हमारे पास है। राकेश सिंह कहते है कि मैं भाजपा का मुखिया हूं, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कहते हैं कि मैं विधायकों का मुखिया हूं। जबकि शिवराज सिंह कहते हैं कि मैं 12 साल से इस प्रदेश का मुख्यमंत्री था तुम दोनों कौन हो। भाजपा में बस यही चल रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story