राशन व किराना सामानों की जोमैटो और स्विग्गी से होगी होम डिलीवरी

राशन व किराना सामानों की जोमैटो और स्विग्गी से होगी होम डिलीवरी
X
ग्वालियर में स्विग्गी और जोमैटो के जरिए राशन और किराने के सामान की होम डिलीवरी होगी. दोनों कंपनियों के ऐप में राशन और किराने का सामान जोड़ा जाएगा.

ग्वालियर. ग्वालियर में स्विग्गी और जोमैटो के जरिए राशन और किराने के सामान की होम डिलीवरी होगी. दोनों कंपनियों के ऐप में राशन और किराने का सामान जोड़ा जाएगा. जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी के लिए जिन मिनीमार्ट और मॉल और किराने की दुकानों की सूची जारी की थी, उनके पास अतिरिक्त स्टाफ ना होने के कारण शहरवासियों को राशन नहीं मिल पा रहा था. प्रशासन और दोनों कंपनियों के अधिकारियों की बैठक के बाद आम सहमति बनी है.

Tags

Next Story