झाबुआ : पति के हाथ-पैर बांधकर प्रेमी के साथ किया कांड, नाजायज रिश्तों ने उजाड़ी जिंदगियां

झाबुआ। लॉकडाउन के बीच अवैध प्रेम संबंध के चलते निर्ममता से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। फिलहाल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी धारा 302 और 202 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवापाडा के रहने वाले रालु पिता मगन सिंगाडिया उम्र 26 वर्ष की हत्या का 4 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने 17 मई को खुलासा किया है।
3 साल पहले से मृतक की पत्नी और झाबुआ जिले के ग्राम झाबादरा निवासी हुरसिंह चरपोटा का प्रेम संबंध गुजरात राज्य में मजदूरी के दौरान शुरू हुआ था। 11 मई को देर रात मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हाथ पैर बांध दिए और रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। कई बार प्रयास करने पर भी जब पति की जान नहीं निकली तो उसके गुप्तांगों पर कई वार कर और उसे मौत के घाट उतार दिया।
परिवार ने इसकी सूचना पर पुलिस को दी और प्रथम दृष्टया हत्या पाया गया। पुलिस ने आज पूरे मामले का खुलासा किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS