'शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कोरोना से निपटने मोर्चा संभालूंगा, जनता का कल्याण ही लक्ष्य'

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कोरोना से निपटने मोर्चा संभालूंगा, जनता का कल्याण ही लक्ष्य
X
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विधायक दल के नेता चुने जाने पर केंद्रीय नेतृत्व व विधायक दल का आभार. शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मोर्चा संभालूंगा. प्रदेश का विकास व जनता का कल्याण ही लक्ष्य है.

भोपाल. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विधायक दल के नेता चुने जाने पर केंद्रीय नेतृत्व व विधायक दल का आभार. शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मोर्चा संभालूंगा. प्रदेश का विकास व जनता का कल्याण ही लक्ष्य है.

इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल की बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि गोपाल भार्गव ने प्रतिपक्ष के नेता के साथ सवा साल अपने दायित्व का निर्वाह किया. नरोत्तम मिश्रा सरकार को सचेत करते रहे. नरोत्तम मिश्रा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही. ये बीजेपी में ही होता है कि साधारण कार्यकर्ता को बड़ा काम करने का मौका मिलता है.

आज का समय बड़ा चुनौती पूर्ण समय है. कोरोना महामारी के रूप में सामने आया है. पार्टी का प्रदेश नेतृत्व और सामान्य कार्यकर्ता का भी शिवराज ने आभार माना. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी माँ है. माँ के दूध की लाज रखने में कोई कसर नही छोड़ेंगे. जान चली जाये पर विश्वास टूटने नहीं दूंगा.

Tags

Next Story