खास खबर : 'कोरोना का असर 14 अप्रैल तक, भारत में नहीं रहेगा प्रकोप'

खास खबर : कोरोना का असर 14 अप्रैल तक, भारत में नहीं रहेगा प्रकोप
X
धर्मशास्त्री एवं ज्योतिर्विद डॉ. मोहन गुप्त ने दावा किया है कि सूर्य के मेष में आने पर समाप्त होगा कोरोना का असर। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा प्रख्यात धर्मशास्त्री एवं ज्योतिर्विद डॉ. मोहन गुप्त ने कहा है कि आगामी 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में आ जाएंगे। इसके साथ ही कोरोना वायरस का प्रभाव पूरे विश्व से खत्म होने लगेगा। भारत में इस बीमारी का कोई प्रकोप नहीं होगा।

वे आज महर्षि अगस्त्य वैदिक संस्थानम, चूना भट्टी, कोलार में सम्पन्न विद्वतजनों की बैठक में बोल रहे थे।

बैठक में डॉ मोहन गुप्त के ग्रंथ "संस्कृति के राजपुरुष" का विमोचन एवं उस पर चर्चा की गई। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल मिश्र, डॉ. निलिम्प त्रिपाठी, पूर्व आईएएस आईडी खत्री एवं जेपी व्यास तथा एएन तिवारी आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story