भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से मलबे में दबे कई लोग

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से मलबे में दबे कई लोग
X
सभी घायलों को आनन फानन में ऑटो और एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है

भोपाल। रेलवे स्टेशन भोपाल में बड़ा हादसा हो गया है। जहां फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। ब्रिज के सीढ़ियों का हिस्सा गिरने से कई यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को आनन फानन में ऑटो और एम्बुलेंस से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का ईलाज चल रहा है।

घटनास्थल में राहत बचाव कार्य जारी है। फिलहाल मलबे में दबे 5 लोगों को रेस्क्यु कर लिया गया है। हादसा भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 2 हुआ है। घटना के बाद से स्टेशन में यात्रियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। लोग हादसे को रेल्वे की बड़ी लापरवाही करार दे रहे हैं। वहीं हादसे को लेकर दुख जताते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जांच कराने की मांग की है।

हादसे पर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया-

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत होने का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना करता हँ। कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिजनों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की कृपा करें। मैं सरकार से मृतकों के परिजनों व घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की मांग करता हूँ।

Watch Live : भोपाल रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा




Tags

Next Story