मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पेंशनरों को महंगाई राहत में वृद्धि, 4 समान मासिक किश्तों में होगा भुगतान

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पेंशनरों को महंगाई राहत में वृद्धि,  4 समान मासिक किश्तों में होगा भुगतान
X
कंपनी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सेवानिवृत्त पेंशनर और परिवार पेंशनर को 6वें वेतनमान के अनुसार 1 जनवरी-2019 से 6 प्रतिशत की वृद्धि और 7वें वेतनमान के अनुसार 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पेंशनरों को महंगाई राहत में वृद्धि कर दी है। कंपनी ने 1 जून 2005 के बाद सेवानिवृत्त सभी पेंशनरों अथवा परिवार पेंशनरों और 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को मध्यप्रदेश शासन के वित्त विभाग के अनुरूप जनवरी-2019 से सितंबर-2019 तक की अवधि के महंगाई राहत की राशि का भुगतान अक्टूबर-2019 से 4 समान मासिक किश्तों में करने का निर्णय लिया गया। कंपनी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सेवानिवृत्त पेंशनर और परिवार पेंशनर को 6वें वेतनमान के अनुसार 1 जनवरी-2019 से 6 प्रतिशत की वृद्धि और 7वें वेतनमान के अनुसार 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। माह जनवरी-2019 से सितंबर-2019 तक की अवधि की राशि का भुगतान चालू वर्ष में अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर एवं जनवरी-2020 में देय पेंशन के साथ 4 समान मासिक किश्तों में किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story