कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत, 3 नये मरीज भी पाए गये

कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत, 3 नये मरीज भी पाए गये
X
वहीं 20 पॉजिटिव मरीजों की सेहत में सुधार भी हुआ है। 2000 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। कोरोना पॉजिटिव मरीज की आज सुबह छिन्दवाड़ा के जिला अस्पताल में मौत हो गई। 2 अप्रैल को इंदौर में कार्यरत किशन इवनाती को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज सुबह इलाज के दौरान छिन्दवाड़ा में उसकी मौत हो गई। वहीं इंदौर शहर में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं। इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 115 हो गई है।

वहीं 20 पॉजिटिव मरीजों की सेहत में सुधार भी हुआ है। 2000 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी नहीं जाएंगे अब अपने घर सभी की रुकने की व्यवस्था होटल में की गई है।

सीएचएमओ डाक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि- 'छिंदवाड़ा 2अप्रैल को इंदौर में कार्यरत किशन इवनाती को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जबलपुर से रिपोर्ट आने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसकी आज सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई।

अपर कलेक्टर राजेश बॉथम से इसकी पुष्टि की है कि यह युवक 19 मार्च को इंदौर से छिंदवाड़ा आया था।



Tags

Next Story