खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने की शिरकत

खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने की शिरकत
X
जिसका आगाज प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने मंगलवार की देर शाम दीप प्रज्वलन के साथ किया

खजुराहो। मंगलवार को गुलाबी सर्दी के बीच पांचवें वर्ष सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसका आगाज प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने मंगलवार की देर शाम दीप प्रज्वलन के साथ किया। खजुराहो के शिल्पग्राम में आयोजित सात दिवसीय फ़िल्म महोत्सव के पहले दिन फिल्म इंडस्ट्री कई एक्टर पहुँचे। जिसमे खास मेहमान के तौर पर एक्टर किरण कुमार मौजूद रहे।

सीएम कमलनाथ ने मंच से उद्बोधन देते हुए कहा कि खजुराहो एक ऐसी जगह है, जहां पर पर्यटकों का आना बहुत अधिक होता है। और यहां पर फिल्म को लेकर भी काफी अच्छी स्पॉट हैं इसीलिए मध्यप्रदेश की यह सरकार प्लानिंग कर चुकी है कि हम नीति के तहत पॉलिसी लाने की ब्लॉक और तहसील में छोटी स्कीन लाने जा रहे है जिसको लेकर फिल्म इंडस्ट्रीज के साथ मीटिंग भी ले चुके हैं। और उसको जल्द ही नीति में लाने वाले हैं ।

पांचवे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से आए एक्टर किरण कुमार ने मुंबई से खजुराहो तक आने वाली समस्या को मीडिया के सामने रखा। उनका कहना था कि अगर कोई भी फिल्म कलाकार मुंबई से खजुराहो आता है तो उसे आने में 6 घंटे का समय लगता है और काफी परेशानी होती है। अगर सरकार इस ओर ध्यान दें कि खजुराहो आने के लिए सीधे मुंबई से खजुराहो फ्लाइट शुरू कराई जाए तो फिल्मी कलाकारों को खजुराहो आने में रुचि बढ़ेगी।

पांचवें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मंच पर सीएम कलमनाथ के अलावा मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर सहित जिले के सभी विधायक मौजूद रहे । मुंबई से आए कलाकारों द्वारा मंच से अनेकों रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। जिसको देखकर स्थानीय लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story