झाबुआ : लॉकडाउन के दौरान ढोए जा रहे नशे के सामान, प्रशासन ने की कार्रवाई

झाबुआ। कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। कोरोना को लेकर जिस मध्यप्रदेश की हालत इस समय देश में सबसे ज्यादा बदतर और खौफनाक है, उसी मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में गुटखा तंबाकू के अवैध परिवहन की खबर सामने आई है। हैरान करने वाली बात है कि पुलिस और प्रशासन ने मामूली कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहन और ड्राइवर को छोड़ दिया है।
जानकारी मिली है कि झाबुआ जिले के मेघनगर में तंबाकू और गुटखे से भरी कार गुजरने की शिकायत स्थानीय रहवासियों ने की। शिकायत के आधार पर एसडीएम ने अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश के मुताबिक नायब तहसीलदार ने पुलिस की मौजूदगी में राजस्थान पासिंग कार में गुटखा पाउच व बीडी के कार्टून बरामद किया। गुटखा तंबाकू से भरे कार को मेघनगर पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया।
खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने कार में रखे गुटखा के सैंपल को लैबोरेटरी जांच के लिए भोपाल भेजा है। कार में 210 पैकेट गुटखा, 2 कार्टून बीड़ी बरामद पाए गए, जिसकी लगभग कीमत 90 हजार रुपये है। आरोप है कि दोषी व्यक्ति के दबाव एवं प्रभाव के कारण लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर भी 188 की कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने मात्र 500 रुपये की चालानी कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया और जब्त सामान भी कार मालिक को दे दिया।
वहीं इस मामले में मेघनगर एसडीएम संबंधित विभागों को पत्र लिखकर दोषी पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS