झाबुआ : कोरोना से जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी की मौत, परिवार के 5 सदस्य भी संक्रमित

झाबुआ : कोरोना से जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी की मौत, परिवार के 5 सदस्य भी संक्रमित
X
झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत। पढ़िए पूरी खबर-

झाबुआ। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर हालत बेकाबू और खौफनाक होते जा रहे हैं। जिले के कई इलाके हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। इसी बीच झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत की खबर आ रही है।

जानकारी की मुताबिक इंदौर एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा। बता दें जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन वाहन के चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना से पहली मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक के रिहायशी इलाके को पहले ही सील कर दिया गया है।

इसके अलावा मृतक स्वास्थ्य कर्मचारी के परिवार के 5 सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Tags

Next Story