खजुराहो : घरों में कैद 47 लोगों को राहत, तालाबंदी का फरमान वापस

खजुराहो : घरों में कैद 47 लोगों को राहत, तालाबंदी का फरमान वापस
X
घरो के अंदर बंद 47 लोगो को तालाबंदी की कार्यवाही से मुक्त कराया गया। पढ़िए पूरी खबर-

खजुराहो। राजनगर एसडीएम ने अपने तालाबंदी के आदेश को वापस ले लिया है और उन घरों के ताले रातों-रात खोल दिए गये हैं। दरअसल एसडीएम के आदेश पर दिल्ली से विदेशियों को छोड़कर वापस लौटे कुछ ड्राइवरों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर उनके घरों में तालाबंदी कर दिया गया था।

inh न्यूज़ 24×7 द्वारा खबर प्रसारित करने के बाद खबर का असर देखने को मिला और राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने अपने आदेश में सुधार करते हुए घरो के अंदर बंद 47 लोगो को तालाबंदी की कार्यवाही से मुक्त कराया और यह फैसला वापस लिया।

जानकारी के अनुसार 20 मार्च के बाद दिल्ली से विदेशियों को छोड़कर वापस लौटे कुछ ड्राइवर होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करते हुए घर से बाहर गाड़ी चला रहे थे, जिस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए होम क्वॉरेंटाइन किए हुए 47 लोगों को घरों में ताला लगाने का निर्णय लिया गया था।

इसके बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मामले में ट्वीट किया गया था फिर आनन-फानन में ताले खुलवाए गये। वहीं अब सभी परिवार प्रशासन का आदेश मानने के लिए राजी हो गए हैं और घर से बाहर नहीं निकलेंगे यह आश्वासन दिया है।

Tags

Next Story