खजुराहो: मैनेजर के खिलाफ FIR, किसानों से अवैध वसूली का मामला

खजुराहो: मैनेजर के खिलाफ FIR, किसानों से अवैध वसूली का मामला
X
कलेक्टर के आदेश पर वृत्ताकार समिति खजुवा के केंद्र प्रभारी एवं समिति प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज। पढ़िए पूरी खबर-

खजुराहो। कलेक्टर के आदेश पर वृत्ताकार समिति खजुवा के केंद्र प्रभारी एवं समिति प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक किसान से तुलाई एवं छनाई के पैसे लेने पर दोनों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस थाने में धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह मामला राजनगर थाना क्षेत्र के मंडी में स्थित खरीदी केंद्र क्रमांक 1 खजवा का है, जहां किसान से अवैध रूप से रूपये लेने के आरोप में वृत्ताकार समिति खजवा के केंद्र प्रभारी भागीरथ पटेल एवं समिति प्रबंधक रामस्वरूप पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक किसान रमाकांत दीक्षित ने कलेक्टर से फोन पर इसकी शिकायत थी। शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने तत्काल राजनगर एसडीएम को जांच के बाद FIR करने के निर्देश दिए थे।

किसानों का कहना है कि- 'वे तुलाई नहीं होने के कारण सुबह से परेशान हैं। खुले में सैकड़ों क्विंटल गेहूं पड़ा हुआ है और रात में हुई बारिश की वजह से गीला हो चुका है।'

Tags

Next Story