'फ्लोर टेस्ट से बचने की कोशिश कर रही सरकार, कार्यसूची में शामिल नहीं करना असंवैधानिक'

फ्लोर टेस्ट से बचने की कोशिश कर रही सरकार, कार्यसूची में शामिल नहीं करना असंवैधानिक
X
हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. हॉर्स ट्रेडिंग मामले की गूंज दिल्ली तक है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बड़ा बयान सामने आया है. गोपाल भार्गव ने कहा कि दुख की बात है की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट को शामिल नहीं किया गया. यह पूरी तरह से असंवैधानिक है.

भोपाल. हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. हॉर्स ट्रेडिंग मामले की गूंज दिल्ली तक है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बड़ा बयान सामने आया है. गोपाल भार्गव ने कहा कि दुख की बात है की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट को शामिल नहीं किया गया. यह पूरी तरह से असंवैधानिक है.

हम राज्यपाल को ज्ञापन देने आए हैं कि आपके स्पष्ट आदेशों का उल्लंघन हुआ है. इसके बारे में आप कोई व्यवस्था दें क्योंकि इससे पहले इस तरह की कोई स्थिति पैदा नहीं हुई. राज्यपाल के पास सारी संवैधानिक शक्तियां हैं. राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इस पर कदम उठाया जाएगा. सरकार लगातार फ्लोर टेस्ट से बचने की कोशिश कर रही है.

Tags

Next Story